महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर घिरी बीजेपी एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गई है। बढ़ती बेरोजगारी और मराठा आरक्षण आक्रोश रैली के बाद रविवार को नितिन गडकरी द्वार दिए गए बयान में घिरती नजर आ रही है। उन्होने कहा ?नौकरियां हैं कहां कि आरक्षण दें,? उन्होने अपने बयान में ये भी कहा था कि ?सरकारी नौकरियों की भर्ती पर रोक लगी हुई है?। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस सुप्रीमों राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर नितीन गडकरी को ट्वीट कर कहा है कि ?गडकरी जी ने बिलकुल सही सवाल किया है। यही हर भारतीय सरकार से पूछ रहा है कि आखिर नौकरियां कहा हैं?
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं जब राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर रोजगार के संबंध में तंज कसते हुए ट्वीट किया है इससे पहले भी राहुल गांधी ने रोजगार के संबंध में प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था जो आज जुमला हो चुका है। वहीं प्रधानमंत्री ने राहुल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा था कि हमने प्रयाप्त रोजगार दिए हैं।
नितीन गडकरी ने रविवार को अपने बयान में कहा कि बैंकों में आईटी की वजह से नौकरियां घट गई हैं। सरकारी नियुक्तियां रुक गई हैं नौकरियां कहां हैं? मराठा आरक्षण के मुद्दे पर उन्होने कहा था, ''एक तरीके के लोगों का विचार ये है कि गरीब गरीब होता है। उसकी कोई जाति, पंथ या भाषा नहीं होती है। चाहे कोई भी धर्म हो- मुस्लिम, हिंदू या मराठा जाति, सभी समुदायों में एक हिस्सा ऐसा है जिसके पास पहनने के लिए कपड़े नहीं हैं, खाने के लिए भोजन नहीं है।