महाराष्ट्र के पूर्व CM नारायण राणे ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद इस बात की पुष्टी नहीं हुई है कि वो किस पार्टी का दामन थामने वाले है। बहरहाल मिली जानकारी के मुताबिक यह संभावना जतायी जा रही है कि वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते है इसके लिए उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी
नारायण राणे ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के साथ महाराष्ट्र विधान परिषद की सदस्यता भी त्याग दी है। नारायण राणे पूर्व में शिवसेना से जुड़े थे। शिवसेना के सहयोग से १९९९ में नारायण माहाराष्ट्र के सीएम बने थे। लेकिन पार्टी का दामन ज्यादा सालों तक थाम ना सके और उसे अंलविदा कहकर कांग्रेस में शामिल हो गए। लेकिन कांग्रेस की सत्ता में रहने पर उन्हे कोई अहम जिम्मेवारी संगठन या सरकार में नहीं दी गयी। जिससे खफा हो कर नारायण राणे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।