कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में बने हुए है। पीएम मोदी को नीच बताने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अपने बयान पर सफाई दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर में मीडिया से बातचीत के दौरान मणिशंकर अय्यर ने कहा कि उन्होंने एक पूरा लेख लिखा और मीडिया उस लेख में से सिर्फ एक लाइन उठाकर बयान पूछ रही है। उन्होंने आगे कहा कि मैं इस तरह के खेल में शामिल नहीं होना चाहता हूं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मैं उल्लू हूं लेकिन इतना बड़ा उल्लू नहीं हूं।
बहरहाल मणिशंकर अय्यर द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी किए जाने पर कांग्रेस से अपना पल्ला झाड़ लिया है वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी गलत बयान देने वालों पर कार्रवाई करते हैं, हालांकि मणिशंकर के बयान के लिए कांग्रेस प्रवक्ता एक तरह से प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए भी दिखे, पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संवाद के स्तर को गिरा दिया है।
गौरतलब है कि मणिशंकर अय्यर ने २०१७ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए अपने विवादास्?पद बयान 'नीच इंसान' को सही ठहराया है। उन्होंने एक लेख लिखा और पूछा है कि क्या मैं सही नहीं था। इसके अलावा अय्यर ने कई अन्य मामलों में भी प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की है।