दूसरे चरण के लिए प्रचार जोरों पर है हमेशा कि तरह इस चरण के लिए भी रैलियों को संबोधित कर रही पार्टियों का वपक्षिय पार्टियों पर आरोप प्रत्यारोप बरकरार है। दूसरे चरण के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा।
राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने जितने भी वादे किे थे उन सभी वायदों को वो एक एक कर छोड़ती चली गई है। बीजेपी पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि मोदी सारी रैलियों में केवल अपने बारे में बताते है। उन्होने कहा कि बीजेपी उद्योगपतियों की पार्टी है।
कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात चुनाव व कई मुद्दों से जुड़े सवालों से बचने के लिए सरकार ने शीतकालीन सत्र नहीं होने दी। राहुल ने जनसभा को संबोधिक करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आती है तो लोगों को रोजगार मिलेगा, व गरिबों, किसानों के हालता शुधरेंगे।
मणिशंकर अय्यर के घर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और उच्चायुक्त के साथ हुइ मीटिंग को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा
कांग्रेस पाकिस्तानियों के साथ, साथगाठ में जुटी है। इसका विरोध जताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी बोखलाहट में ऐसे बयान दे रही है। देश के सर्वोच्च पद पर बैठकर मोदी जी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।