केंद्र सरकार की नाकामी और दलितों पर हो रहे अत्याचार के मुद्दो को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजघाट पर उपवास पर बैठे है। राहुल जैसे ही राजघाट पहुंचे सबसे पहले बापू को श्रद्धांजली दी। कांग्रस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ साथ आज देश भर में कांग्रेस समर्थकों ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन तथा अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में उपवास पर बैठे।
राहुल के राजघाट पहुंचने से पहले ही 1984 में हुए सिख दंगों के आरोपी कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार राजघाट पहुंचने पर विवाद शुरु हो गया। हालांकि मौके की नजाकत को देखते हुए टाइटलर ने सफाई देते हुए कहा कि उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है।
बताया जा रहा है कि सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर 1984 सिख दंगा मामले में आरोपी हैं, ऐसे में उनके राहुल गांधी के बगल में बैठने से उनकी छवि को नुकसान पहुंच सकता था. इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्हें मंच से उतरने के लिए कह दिया गया।