पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी और डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने भारत बंद का ऐलान किया है। कांग्रेस के इस बंद का 21 विपक्षी दलों, के साथ कई व्यापारिक और समाजिक संगठनों ने समर्थन किया है। तो वहीं कुछ पार्टियां ने दूरी बना रखी है।
इस मार्च की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद शुरू की गई। उनके साथ कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल और पार्टी महासचिव मोतीलाल वोरा समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं।
बता दें कि भारत बंद का असर अलग-अलग राज्यों से देखने को मिल रहा है।आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में माकपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। तो वहीं उड़ीसा के संबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताआें ने ट्रेनों को रोका।
बता दें कि कांग्रेस नेता अजय माकन ने रविवार को मीडिया को संबोधित करते हुए इस आंदोलन को हिंसा मुक्त रखने की लोगों से अपील की थी। उन्होंने कहा, था कि कांग्रेस पार्टी अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पार्टी रही है और बापू के अहिंसा के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए बंद को पूरी तरह हिंसा मुक्त रखने का अनुरोध किया था।
कांग्रेस द्वारा बुलाए गए आज भारत बंद में ये पार्टियां दे रही साथ -
एनसीपी, डीएमके, सपा, जेडीएस, बसपा, टीएमसी, आरजेडी, सीपीआई, सीपीएम, एआईडीयूएफ, नेशनल कांफ्रेंस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा, आप, टीडीपी, केरल कांग्रेस, आरएसपी, आईयूएमएल, शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल, राजू शेट्टी की स्वाभिमानी शेतकरी पार्टी शामिल है।