मध्य प्रदेश में मुख्य मंत्री की कमान संभालने के साथ ही कमलनाथ पर बिहार के दो जिलों में शिकायत दर्ज कराई गई है। बेतिया में वकील मुराद अली ने सीएम कमलनाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। कमलनाथ पर आरोप है कि उन्होंने बिहारियों का अपमान किया है। सीजेएम ने मामले को संज्ञान में लिया है। सीजेएम ने न्यायिक दंडाधिकारी मानस कुमार की कोर्ट में केस स्थानांतरित कर दिया है। तीन फरवरी को मामले की अगली सुनवाई होगी।
वहीं कमलनाथ पर मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने परिवाद दायर किया है। उन्होंने बिहार और यूपी के लोगों और उनकी प्रतिभाओं का अपमान करने का आरोप लगाया है।
बता दें कि हाल ही में कमलनाथ ने कथित तौर पर ये बयान दिया था कि यूपी-बिहार के लोगों की वजह से मध्यप्रदेश में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल पाता। अपनी बात पर कायम रहते हुए उन्होंने बुधवार को कहा है कि हर जगह ऐसा होता है, वरीयता मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या गुजरात में यह नीति नहीं है। मैंने कौन सी गलत बात की है।
कमलनाथ द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर अब विपक्षी दल इसकी आलोचना कर रहे है जिसकी गूंज अब संसद में भी सुनने को मिल रही है। राज्यसभा में भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठने वाले व्यक्ति द्वारा इस तरह का बयान दिया जाना राज्यों के लोगों में नफरत बढ़ाएगा। गौरतलब है कि अक्टूबर में भी गुजरात में उत्तरप्रदेश और बिहार से आने वालों के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे।