उत्तर प्रदेश एससी-एसटी कमिशन ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एससी एसटी को आरक्षण नहीं दिए जाने पर जवाब मांगा है। इस मामले में कमिशन ने एक नोट जारी करते हुए आठ अगस्त तक जवाब देने को कहा है। बता दें कि एससी-एसटी कमिशन का ये कहना है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त नहीं है। इस लिहाज से एससी एसटी छात्रओं को एएमयू में आरक्षण दिया जाना चाहिए।
बता दें कि उत्तर प्रदेश एससी-एसटी कमिशन के अध्यक्ष बृजलाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरीए इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि अगर इस मामले में जवाब जल्द नहीं मिलता है तो आगे कार्रवाई की जाएगी। अपने बयान में बृजलाल ने कहा कि एएमयू को जो नोटिस जारी किया गया है उसमें हाई कोर्ट का भी हवाला दिया गया है कि जब अदालत ही उसे मुस्लिम विश्वविद्यालय नहीं मानता, तो आखिर किस आधार पर दलितों और पिछड़ों को आरक्षण नहीं दिया जा रहा है।
बता दें कि 1990 में मुसलमानों को विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में 50 फीसदी आरक्षण दिए जाने की व्यवस्था की गई थी।