केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में 124वां संविधान संशोधन विधेयक पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह विधेयक पीएम के 'सबका साथ सबका विकास' के सिद्धांत को दर्शाता है। बता दें कि इस बील को राज्यसभा में पेश किया गया है जिसे लेकर राजनीति गरमाई हुई है। राज्यसभा में विधेयक रखा गया है जिसे लेकर जम कर हंगामा हुआ है। राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि इस बिल से ओबीसी वर्ग का आरक्षण खाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए इसे मध्यरात्रि की डकैती कहा।
सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण लोकसभा में मंगलवार को पारित कर दिय गया है। हालांकि राज्य सभा में बिल पारित कराने के लिए दो तिहाई वोटों (163) की आवश्यकता है। बता दें िक उच्च सदन में भाजपा के 73 समेत राजग के 98 सांसद हैं।