भारी बारिश की वजह से इन दिनों गुजरात की रफ्तार थम सी गई है। बारिश की वजह से कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं, जबकि रनवे पर पानी भरने की वजह से एयरपोर्ट बंद है। सभी स्?कूल्?स और कॉलेजेस को आज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। नेशनल डिजास्?टर रिस्?पांस फोर्स (एन.डी.आर.एफ) की बहुत सी टीमें लोगों को अचानक आई इस आपदा से बचा रही हैं। एन.डी.आर.एफ की टीम ने एक हजार लोगों को अब तक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। बुधवार को वडोदरा में सुबह ८ बजे से रात ८ बजे के बीच ४४२ मिलामीटर बारिश हुई. इनमें से २८६ एमएम बारिश तो सिर्फ आखिर के ४ घंटों में दर्ज की गई है।
खबरों के मुताबिक, वडोदरा में बाढ़ को लेकर सीएम विजय रुपाणी ने आज शाम हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। उन्होंने अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अहमदाबाद में भी बुधवार को ५.८ सेमी (५८ मिमी) बारिश हुई। गुजरात के कई इलाकों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।