उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार को बादल फटने के बाद भारी नुकसान हुआ है। हालांकि की अब भी स्थिति सामान्य नहीं है। यहां बादल अब भी शांत नहीं हुए हैं। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी सहित देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और पौड़ी जिले के लिए अगले २४ घंटे भारी बताए हैं।
बतादें कि बादल फटने से उत्तरकाशी में करीब १३ गांव आपदा से प्रभावित हुए हैं। रविवार देर शाम तक उत्तरकाशी के आराकोट और माकुड़ी से आठ लोगों के शव बरामद हो चुके थे। सोमवार को मृतकों की संख्या बढ़कर १० हो गई है और छह लोग अभी भी लापता हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों के मलबे में दबे होने की सूचना है।
माकुड़ी में रास्ता ज्यादा टूटे होने से टीम को प्रभावित गांव में पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मोरी में रेस्क्यू के लिए दो हेलिकॉप्टर भी लगाए गए हैं। इस पर एसडीआरएफ की टीम बड़कोट से रवाना हुई। बता दें कि सुदूरवर्ती क्षेत्र मोरी के गांव माकुड़ी, टिकोची और आराकोट भारी बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।