गंगा सफाई अभियान को लेकर बाबा रामदेव द्वारा नितिन गडकरी से तुलना किए जाने से केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने योग गुरु को पत्र लिखकर कहा है कि इस गंगा सफाई अभियान के दौरान नितिन गडकरी की बी भागीदारी रही है और अब वे मेरी भी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं।
उमा ने आगे लिखा कि गंगा पर पहले जो हुआ उसमें उनकी भूमिका थी, अब जो हो रहा उसमें मेरी भूमिका है। इसमें तुलना नहीं हो सकती। पहले प्लानिंग की स्टेज थी और अब क्रियान्वयन की स्टेज है। 2019 तक गंगा के संबंध में प्रधानमंत्री जी संकल्प पूरा कर देंगे।
उमा ने आगे कहा गंगा पर किए गए कार्य से मुझे संतोष है। नितिन गडकरी भी इसकी प्रशंसा करते हैं। उन्होने कहा कि आठ साल की उम्र से अभी तक इन 50 सालों में घोर परिश्रम, विचारनिष्ठा और राष्ट्रवाद मेरी शक्ति हैं और इसी विश्ववसनीयता ने राजनीति में मुझे उचित स्थान दिलाया है। उन्होंने कहा कि आप मेरे मार्गदर्शक रहे हैं। अक्टूबर महीने में गंगोत्री से गंगासागर तक लाखों लोग गंगा के किनारे स्वच्छता और वृक्षारोपण कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। मैं आपसे और सभी संतों से इसके लिए निवेदन करती हूं।