ओडिशा बोर्ड १२वीं आर्ट्स एवं कॉमर्स की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार जल्?द खत्?म हो जाएगा। काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) ओडिशा द्वारा १२वीं आर्ट्स रिजल्ट २०१९ और ओडिशा १२ वीं कॉमर्स रिजल्ट, १७ जून को घोषित हो सकता है।
रिजल्ट ओडिशा की ऑफिशियल वेबसाइट www.chseodisha.nic.in और www.orissaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना सीएचएसई ओडिशा १२वीं रिजल्ट २०१९ चेक कर सकेंगे।
बता दें कि ओडिशा को छोड़कर देश के दूसरे राज्यों के १२वीं के रिजल्ट पहले ही घोषित हो चुके हैं। सीएचएसई ओडिशा १२वीं साइंस रिजल्ट २०१९ पहले ही जारी किया जा चुका है। ओडिशा ११२वीं साइंस परीक्षा में इस बार करीब १ लाख छात्र उपस्थित हुए थे। जिनमें से करीब ७२ हजार छात्र पास हुए हैं।
सीएचएसई ओडिशा १२वीं रिजल्ट २०१९ (CHSE Odisha 12th Result 2019)
स्टेप १- सबसे पहले छाक्ष ओडिशा बोर्ड की ऑफिशिय वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप २- वेबसाइट के होमपेज पर (Odisha Class 12 Result) लिंक पर क्?ल?िक करें
स्टेप ३- छात्र अपना रोल नंबर और डीओबी भरकर समबिट करें।
स्टेप ४- आपका (Odisha Class 12 Result 2019) स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।