रमज़ान के दौरान दुनिया भर के मुसलमान रोज़ा रखते हैं लेकिन चीन अक्सर इसका विरोध करता रहा है। चीनी सरकार ने रोज़ा ऱखने पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीनी सरकार ने रमज़ान में सरकारी कर्मचारियों, छात्रों और शिक्षकों के रोज़ा रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये प्रतिबंध उइगुर मुस्लिम बहुल शिनज़ियांग प्रांत में लागू होगा। यहां रमज़ान के दौरान रेस्तरां खुले रहेंगे। शियानज़ियांग जिंगे काउंटी के फूड एंड ड्रग प्रशासन ने इस बारे में वेबसाइट पर नोटिस भी जारी किया है।
रमज़ान के दिनों में अधिकांश मुस्लिम सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक कुछ ना खाकर रोज़ा रखते हैं मगर चीन के इस फैसले से बहुत सारे मुस्लिम प्रभावित हो रहे है। बता दें कि पिछले साल रोजा के दौरान स्कूली बच्चों को व्रत से दूर रखने के प्रयास हुए थे। कई स्कूलों में कहा गया कि वो बच्चों को रमज़ान के दौरान रोज़े और मस्जिदों से दूर रखें।
वैसे हर साल रमज़ान में रोज़े पर बैन लगाने की कोशिश होती रहती हैं। ऐसी किसी भी कोशिश का पुरज़ोर विरोध भी होता रहा है मगर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। गौरतलब है कि शिनज़ियांग में उइगुर मुसलमानों को लेकर पहले से तनाव चल रहा है। बता दें कि भारत समेत दुनियाभर में पवित्र रमजान माह की शुरुआत ७ जून से हो रही है। रोजा का यह पर्व १ महीने तक चलेगा।