छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार ने चुनावी मौसम में कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए महंगाई भत्ता यानी की डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को प्रदेश सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता(डीए) ९ फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि अभी तक प्रदेश में कर्मचारियों को ५ फीसदी तक डीए दिया जाता था।
छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों ने इस बात पर खुशी जताई है। इसके अलावा सरकार ने रिटायर कर्मचारियों को भी बड़ी सौगात दी है। सरकार ने रिटायर कर्मचारियों का डीए ९ फीसदी करने की घोषणा की है। बता दें कि ये आदेश १ मार्च से ही लागू कर दिया गया है। इसका लाभ अप्रैल के वेतन में शामिल हो कर मिलेगा।
इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिसकर्मयों को भी सप्ताह में एक दिन का अवकाश देने की घोषणा की है। पुलिसकर्मियों को अवकाश देने का मुद्दा इस बार विधानसभा चुनाव में एक प्रमुख मुद्दा था। मप्र में कांग्रेस सरकार पहले ही पुलिसकर्मियों को अवकाश देने की घोषणा कर चुकी है।