आंध्र प्रदेश सरकार ने एक नई पहल की शुरुआत की है। सरकार ने 'चंद्रन्ना पेल्ली कानुका' वेलफेयर स्कीम की वेबसाइट लॉन्च की है। इस स्कीम की जानकारी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने देते हुए कहा कि इसके तहत अगर एससी/एसटी दुल्हन दूसरी जाति के दूल्हे से शादी करती है तो उसे 75 हजार रुपये दिए जाएंगे।
इसके साथ ही उन्होने कहा कि अगर पिछड़े वर्ग की दुल्हन गैरजातीय में शादी करती है तो उसे 50 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा। दुल्हा-दुल्हन या दोनों में से एक शारीरिक रूप से विकलांग हैं तो उन्हें 1 लाख रुपये दिए जाएंगे।?
इस योजना के तहत अनुसूचित जाति की लड़की अपनी ही जाति के लड़के से शादी करती है तो उसे गिफ्ट के तौर पर 40 हजार रुपये और पिछड़ा वर्ग की लड़की अपनी जाति के लड़के से शादी करेगी तो उसे 30 हजार रुपये दिए जाएंगे।' राज्य सरकार इस योजना के तहत वित्तीय प्रोत्साहन देने के लिए करीब 100 करोड़ रुपये तक खर्च करने की योजना बना रही है।