चंडीगढ़ के मोहाली में 22 साल की लड़की के साथ 17 नवम्बर की रात ऑटो ड्राइवर और उसके दो अन्य साथियों ने मिल कर गैंगरेप कर वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि इस मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। मामले पर बीजेपी सांसद किरण खेर ने कुछ ऐसा जवाब दिया जिसके बाद से वो चर्चा में आ गई है।
किरण खेर ने पीड़िता को नसीहत देते हुए कहा कि उसे एसे ऑटोरिक्शा में बैठना ही नहीं चाहिए था, जब उसने देखा कि उसमें तीन आदमी पहले ही बैठे हैं। हालांकि खेर ने अपने दिए गए बयान पर कहा है कि मैंने सिर्फ इतना कहा था कि जमाना बहुत खराब है, लड़कियों को एहतियात बरतनी चाहिए।
इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल ने किरण के बयान की निंदा करते हुए कहा कि मैं आश्चर्यचकित हूं कि इस मामले में किरण इस तरह का बयान कैसे दे सकती हैं। उन्होने कहा कि इस बयान से लगता है कि वह गंभीर मामले को हल्के में ले रही हैं। उन्होने बलात्कार जैसे मामलों पर कहा कि वो चंड़ीगढ़ को लड़कियों के लिए और सुरक्षित बनाने के लिए क्या पहल कर रही हैं।