सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी। छत्?तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्?जामिनेशन बोर्ड ने १४ हजार से भी अधिक शिक्षक पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। छत्?तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्?जामिनेशन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर लेक्?चरर, शिक्षक, असिस्?टेंट टीचर और एक्?सर्साइज टीचर के कुल १४५८० पदों पर आवेदन मांगे है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीजी व्यापम की आधिकारीक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तारीख २५ अप्रैल २०१९ निर्धारित की गई है। बता दें कि इन पदों के लिए हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ छत्तीसगढ़ के मूल निवासी उम्मीदवारों को ही दिया गया है। अन्य राज्यों के उम्मीदवार सामान्य श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे।
पदों की कुल संख्या - १४५८०
लेक्?चरर (E & T कैडर) ?३१७७
शिक्षक (E & T कैडर) ? ४६९६
अंग्रेजी मीडियम शिक्षक (E कैडर) ? ४५६
एक्?सर्साइज टीचर (E & T कैडर) ? ७५५
असिस्?टेंट टीचर (E & T कैडर) ?४०००
असिस्?टेंट टीचर साइंस लैब (E & T कैडर) ?१२००
असिस्?टेंट टीचर इंग्?ल?िश (E कैडर) ?३०६
शैक्षणिक योग्यता - उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से स्नातक या मास्टर्स की डिग्री के साथ बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है।
राष्ट्रीयता - भारतीय
चयन प्रक्रिया - उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
आयु सीमा - इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु १८ साल और अधिकतम आयु ४० साल होनी चाहिए।
फीस - सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के लिए १००० फीस निर्धारित की गई है। जबकि यूपी के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए ७०० रुपए का भूगतान करना होगा।