सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) कक्षा 10वीं की होने वाली बोर्ड परीक्षा में बदलाव कर सकती है। अगले साल से सीबीएसई गणित की परीक्षा के लिए अब दो प्रश्न पत्रों के सेट बनाने पर विचार किया जा रहा है। जिसमें एक कठिन और एक मुश्किल पेपर होगा। बता दें, जो छात्र गणित में अच्छे नहीं है वह आसान पेपर का ऑप्शन चुन सकते हैं।
इसके लिए छात्रों को इसी साल के अंत तक फॉर्म भराया जा सकता है जिसमें गणित की परीक्षा को लेकर ऑप्शन भरने होंगे। जो छात्र गणित में अच्छे नहीं है वह आसान पेपर का ऑप्शन चुन सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई की ओर से ये फैसला उन छात्रों के लिए लिया गया है जो छात्र अपनी आगे की पढ़ाई गणित विषय में नहीं करना चाहते हैं, इसलिए वह छात्र गणित के आसान पेपर को हल करने का ऑप्शन चुन सकते हैं। हालांकि इस फैसले पर आधिकारिक तौर पर कोई फैसला नहीं किया गया है।
बहरहाल अधिकारियों का कहना है कि एकेडमिक परीक्षाओं का आयोजन मार्च में ही किया जाएगा और बोर्ड जल्द ही छात्रों के लिए नया टाइम-टेबल जारी कर देगा। इससे छात्र उसके आधार पर अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे।