सीबीएसई कक्षा 12वीं के छह लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने बुधवार को एक बार फिर से अर्थशास्त्र की परीक्षा दी। गौरतलब है कि इस विषय का पर्चा लीक हो गया था, जिसके बाद देशभर में प्रदर्शन हुए शुरु हो गए थे।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 4,000 से ज्यादा केंद्रों में सफलतापूर्वक परीक्षा हुई। विद्यार्थियों ने उन्हीं केंद्रों पर इम्तिहान दिया जो उन्हें पहले आवंटित किया गया था।
बहरहाल बोर्ड ने अर्थशास्त्र की पुन : परीक्षा के बारे में कहा था, 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं उच्चतर शिक्षा और पेशेवर प्रतियोगी परीक्षाओं का द्वार है जिनमें सीमित सीटें होती हैं। उन्होने कहा कि अर्थशास्त्र के पर्चे के कथित लीक के थोड़े से लाभार्थियों को अनुचित लाभ देना छात्रों के बड़े हित में नहीं होगा। पिछले महीने सीबीएसई की पेपरों के लीक होने से देशभर के विद्यार्थियों में निराशा छा गई थी।