केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई) ने १२वीं के गणित और अंग्रेजी के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। अब स्कूल परीक्षा से बोर्ड परीक्षा में १० अंक मिलेंगे। बता दें कि अब तक गणित और अंग्रेजी विषय की परीक्षा १००-१०० अंकों की होती थी। लेकिन अगले साल यानी की २०२० बोर्ड परीक्षा से ८० अंकों की परीक्षा ली जायेगी। वहीं २० अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होगा। गणित विषय की बात करें तो २० में १० अंक स्कूल परीक्षा के रिजल्ट से लिया जायेगा। वहीं बाकी बचे १० अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होगा।
अंग्रेजी विषय में अब २० अंक एएसएल (असेसमेंट ऑफ स्पीकिंग एंड लिसनिंग) के लिए दिया गया है। यानी इसमें बोर्ड परीक्षार्थी के अंग्रेजी के सुनने और बोलने की जांच होगी। इसी पर उन्हें २० अंक मिलेंगे। यह जांच बाहर से आए शिक्षकों द्वारा की जायेगी।
वहीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, कंप्यूटर बायोलॉजी, शारीरिक शिक्षा विषय में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इन विषयों में ७० अंकों की थ्योरी और ३० अंकों की प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाएगी। बता दें कि आर्ट्स स्ट्रीम में भी बदलाव किये गए हैं। राजनीति शास्त्र में भी २० अंकों का प्रोजेक्ट वर्क और वाइवा होगा। बता दें कि इससे नियमित स्कूल में उपस्थित होने वाले स्टूडेंट्स को फायदा होगा।