केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम कुछ ही दिनों में जारी किए जा सकते है। सीबीएसई से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि 29 या 30 मई को 10वीं के परीक्षा परिणाम की घोषमा की जा सकती है। वहीं इस विषय में मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रलय ने स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। इसमें लिखा गया है कि दो दिनों में 10वीं के परिणामों की तारीख की घोषणा की जा सकती है।
मालूम हो कि सीबीएसई ने इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू की थी। सीबीएसई के अनुसार, इस वर्ष 1638428 विद्यार्थियों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।
सीबीएसई द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद यहां करे चेक -
1-बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in या results.nic.in पर जाएं।
2- Class 10 Exam Results'लिंक पर क्लिक करें।
3- जो पेज खुलेगा उस पर अपना रोल नंबर दर्ज करें सब्मिट करें। अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
4- भविष्य की जरूरत के लिए आप रिजल्ट को सेव कर सकते हैं यो प्रिंटआउट ले सकते है।