दुनिया की शक्तिशाली महिलाओं में शामिल रहीं आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ चंदा कोचर की मुश्किले इन दिनों बढ़ती नजर आ रही है। चंदा कोचर मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने मुंबई में चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन से जुड़े एक लोन के मामले में ये एफआईआर दर्ज की है।
इस मामले में सीबीआई फिलहाल दिल्ली, मुंबई समेत चार जगहों पर छापा भी मार रही है। औरंगाबाद स्थित वीडियोकॉन के मुख्यालय पर भी छापेमारी की गई है। बता दें कि यह छापेमारी वीडियोकॉन ग्रुप को २०१२ में आईसीआईसीआई बैंक से मिले ३२५० करोड़ रुपए के लोन मामले के सिलसिले में हो रही है। चंदा कोचर पर नियमों की अनदेखी करके अपने पति दीपक कोचर की कंपनी को लोन देने का आरोप है।
अबतक मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई इस मामले में चंदा कोचर के पति दीपक कोचर से भी पूछताछ कर सकती है। इस मामले में आयकर विभाग ने दीपक कोचर को नोटिस भी जारी किया है। बता दें कि चंदा कोचर ने ४ अक्टूबर २०१८ को आईसीआईसीआई बैंक के सीएमडी पद से इस्तीफा दे दिया था।