सीबीआई विवाद पर केंद्रीय सतर्कता आयोग यानी सीवीसी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद जांच रिपोर्ट पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने देरी से जांच रिपोर्ट जमा करने को लेकर सीवीसी को फटकार भी लगाई। इस पर सीवीसी की ओर से कहा गया कि सौंपी गई रिपोर्ट 3 सेट में है।
सुनवाई के दौरान सीवीसी की तरफ से तुषार मेहता ने कहा कि हम रिपोर्ट कल ही सौंपना चाहते थे। जिसपर सीजेआई ने कहा कि उनका दफ्तर कल भी खुला था, आप चाहते तो कर सकते थे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते 26 अक्टूबर को सीवसी को निर्देश दिया था कि सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा के खिलाफ आरोपों की जांच दो सप्ताह के भीतर पूरी की जाये। यह जांच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एके पटनायक की निगरानी में होनी थी।
गैरतलब है कि केंद्रीय सतर्कता आयोग की जांच में सीबीआई चीफ रहे आलोक वर्मा के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। उनपर 2 करोड़ की घूस लेने के आरोप लगे थे । बता दें कि आयोग सुप्रीम कर्ट के सेवानिवृत्त न्यायधीश एके पटनायक की अध्यक्षता में दोनों अधिकारियों के मामले की जांच कर रहा था। बहराहल अब इस मामले की सुनवाई 16 तारिख को होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को सरकार ने 23 अक्टूबर को छुट्टी पर भेज दिया था। इस फैसले के खिलाफ कोर्ट में अर्जी दायर की गई थी जिसके बाद कोर्ट ने सीवीसी को जांच के आदेश दिए थे।