सीबीआई के नए डायरेक्टर के नाम के चयन के लिए आज शाम प्रधानमंत्री निवास पर बैठक है। इस बैठक के दौरान नए सीबीआई चीफ का फैसला किया जाएगा।
बता दें कि जांच एजेंसी सीबीआई पिछले तकरीबन ४ महीनों से बिना किसी नियमित निदेशक के काम कर रही है। हालांकि आमतौर पर यह होता है कि सीबीआई निदेशक के हटाए जाने के १ महीने पहले ही नए सीबीआई निदेशक को चुन लिया जाता है लेकिन यह पहली बार है जब सीबीआई का निदेशक हटाए जाने के बाद नए निदेशक की नियुक्ति की जा रही है।
हाई पावर कमेटी की ओर से सीबीआई चीफ के पद से आलोक वर्मा को हटाने के तीन सप्ताह के बाद यह बैठक हो रही है। इस कमेटी के अध्यक्ष पीएम मोदी हैं जबकि सीजेआई रंजन गोगोई और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इसके सदस्य हैं। इस बैठक में जांच एजेंसी के नए निदेशक के लिए संभावित नामों पर चर्चा होगी।
पीएमओ से जुड़े सूत्रों के मुताबिक १९८२ से १९८५ बैच के आईपीएस ऑफिसर इस पद की दौड़ में हैं। सरकार ने वरिष्ठता, अखंडता, भ्रष्टचार के केसों की जांच का अनुभव और सीबीआई में काम करने या विजिलेंस मामले संभालने के अनुभव के आधार पर १२ नामों को शॉर्टलिस्ट किया है।