केनरा बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओं) पोस्ट के लिए नोटिफिकेश जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.canarabank.com जाकर आवेदन कर सकते है। बता दें कि इस पोस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर निर्धारित की गई है।
प्रोबेशनरी ऑफिसर की इन भर्तियों के तहत पहले ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट लिया जाएगा। इसके बाद ग्रुप डिस्कशन और बाद में पर्सनल इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू में सफल होने वाले उम्मीदवारों को कोर्स में दाखिला मिलेगा।
जूनियर मैनेजमेंट में PO के रूप में चुने गए सफल उम्मीदवारों को बैंकिंग और फाइनेंस में एक साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कराया जाएगा। इसके बाद उन्हे केनरा बैंक के ब्रांच में नियुक्ति मिलेगी। इसमें 9 महीने क्लासरूम स्टडी होंगी जबकि 3 महीने केनरा बैंक की किसी भी ब्रांच में इंटर्नशिप करनी होगी।
बता दें कि इस कोर्स के दौरान सफल हुए उम्मीदवारों को केनरा बैंक के बने कैंपस में ही रहना होगा। कोर्स खत्म करने के बाद उन्हे केनरा बैंक की ब्रांच में जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I पर प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन की तिथि- 23 अक्टूबर 2018 से 13 नवंबर 2018
अपना ऐप्लिकेशन फॉर्म प्रिंट करने की अंतिम तिथि- 28 नवंबर 2018
ऑनलाइन टेस्ट के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख- 5 दिसंबर 2018 के बाद
ऑनलाइन टेस्ट की तारीख (संभावित)- 23 दिसंबर 2018
पदों की संख्या- 800