चार प्रदेशों की 5 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। तमिलनाडु में आरके नगर सीट के अलावा कुल पांच सीटों पर उपचुनाव है। इनमें उत्तर प्रदेश की कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा सीट पर वोट डाले जा रहे है। पश्चिम बंगाल में भी सबांग विधानसभा सीट पर उपचुनाव है।
इन सीटों पर 59 उम्मीदवार मैदान में अपनी किसमत आजमाएंगे। यहां के 2.06 लाख मतदाता 200 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान केद्रो पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए यहां उचित संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। वहीं वोटों की गिनती 24 दिसंबर को कराए जाएंगे।
आरके नगर सीट तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता (अम्मा) की सीट थी। उपचुनाव से एक दिन पहले दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता का वीडियो जारी होने से सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके के विरोधी टीटीवी दिनाकरन धड़े ने इस वीडियो को जारी किया है जिसमें जयललिता अस्पताल में भर्ती हैं। इस मामले में निर्वाचन आयोग ने कड़ा रुख इक्तिहार करते हुए इस वीडियों को सभी मीडिया हॉउसों को दिकाने के खइलाफ चेतावनी दी है। आरके नगर सीट पर आज वोटिंग हो रही है।