ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में मंगलवार रात एक चार मंजिला और एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि पुराने टावर में कम से कम 10 परिवार रहते थे। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 'एक बिल्डिंग बेहद जर्जर हालत में थी, जबकि दूसरी बिल्डिंग निर्माणाधीन थी। '
बिल्डिंग के मलबे में 50 से अधिख लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। एनडीआरएफ की टीम पुलिस और फायर बिग्रेड लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी एनडीआरएफ ने अभी 3 लोगों की मौत की पुष्टि की है। तीनों मजदूरों बताए जा रहे है।
यह निर्माणाधीन बिल्डिंग है इसलिए फंसे हुए लोगों में ज्यादा संख्या मजदूरों की हा है। इस घटना पर चिंता जताते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए।केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य का जायजा लिया।