बिहार स्टाफ चयन आयोग (BSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर संयुक्त प्रतिस्पर्धा परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। उम्मीदवार इस साइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि ये भर्ती परीक्षा पिछले 4 साल से रुकी हुई थी। अब इसके लिए परीक्षा का आयोजन किया गया है। यह परीक्षा आठ, नौ और 10 दिसम्बर को आयोजित कराई जा रही है।
परीक्षा के दौरान इन पर है प्रतिबंध -
बीएसएससी परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स परीक्षा के दौरान जूते या मोजे पहनकर न जाएं। परीक्षा प्रधिकरण ने जूता और मौजा पहन कर आने वालों को परीक्षा में बैठने से मना किया है।
परीक्षा के दौरान धार्मिक धागे, लॉकेट, आभूषण और किसी भी प्रकार के खाद्य उत्पाद के परीक्षा केंद्र पर लाने पर भी रोक लगाई हुई है।
परीक्षा के दौरान पेन-पेंसिल भी ले कर जाने पर रोक है। यह सब आयोग उपलब्ध कराएगा।
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर भी रोक है।
परीक्षा के दौरान गलत आचरण करने पर छात्रों को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।
ऐसे करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड -
1- उम्मीदवार सबसे पहले (BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर जाएं।
2- अब यहां नोटिस बोर्ड पर क्लिक करें।
3- यहां आपको प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखेगा। उस लिंक पर क्लिक करें।
4- आपको यहां एक नई विंडो खुली हुई दिखेगी।
5-अब यहां पर मागी गई जानकारी भरे और अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।