बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती ने पार्टी में बड़ा फेरबदल किया है। आलाकमान ने मुनकाद अली को उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। जबकि आरएस कुशवाहा को बी.एस.पी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया पार्टी ने जौनपुर से लोकसभा सांसद श्याम सिंह यादव को बी.एस.पी संसदीय दल का नेता बनाया गया है जबकि सांसद रितेश पांडेय को लोकसभा में पार्टी का डिप्टी लीडर नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही पार्टी ने दानिश अली को बसपा संसदीय दल के नेता के पद से हटा दिया है। सांसद गिरीश चंद्र जाटव लोकसभा में बी.एस.पी चीफ व्हीप रहेंगे। बहुजन समाज पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उत्तर प्रदेश बी.एस.पी में बदलाव करते हुए पूर्व राज्यसभा सासंद मुनकाद अली को प्रदेश का पार्टी अध्यक्ष बनाया गया है, जो आरएस कुशवाहा की जगह लेंगे।
गौरतलब है कि मायावती ने राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के सभी पदाधिकारी और जोनल कोऑर्डिनेटर की बैठक बुलाई थी। इसमें मायावती देशभर में बहुजन समाज पार्टी के विस्तार करने, नई रणनीति बनाने, उत्तर प्रदेश उपचुनाव की तैयारियों और पार्टी में बदलाव को लेकर चर्चा की गई थी, जिसके बाद बीएसपी में यह फेरबदल देखने को मिला है।