बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अलवर सामूहिक बलात्कार कांड मामले को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार से जहां समर्थन लेने की मांग की है वहीं मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए रविवार को कहा कि मोदी इस घिनौने कांड की आड़ में घृणित राजनीति ना करें।
मायावती ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि रैलियों में दलितों के लिए झूठा प्यार दिखा रहे हैं। दलितों को वोट पाने के लिए मोदी दिखावा कर रहे हैं। मायावती ने आगे कहा कि उना और रोहित वेमुला मामला दलित नहीं भूले हैं। वहीं उन्होंने पीएम मोदी की जाति पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वो कागजी कार्रवाई में अति पिछड़े वर्ग से हैं लेकिन वो जन्मजात अति पिछड़े नहीं हैं। सत्ता के लिए हर बार अपनी जाती बदल रहे हैं पीएम मोदी।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने कुशीनगर में रविवार को इससे पहले अपनी एक चुनावी रैली में कहा था कि मायावती अलवर कांड पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें। अगर उन्हें इस घटना से तकलीफ है तो वह राजस्थान की कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं लेतीं।