BSEB Bihar Board Class 12 Result 2019: बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा का रिजल्ट कुछ ही देर में

Aazad Staff

Nation

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड इंटर के नतीजे (BSEB Intermediate Result 2019) आज दोपहर १ बजे जारी कर दिए जाएंगे। छात्र अपना रिजल्ट bsebssresult.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB 12th) की परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। बिहार बोर्ड के इंटर बोर्ड परीक्षा के नतीजे ३० मार्च यानी की आज दोपहर एक बजे जारी कर दिए जाएंगे। जिन छात्रों ने बिहार बोर्ड १२वीं की परीक्षा दी है, वह परीक्षा के नतीजे bsebssresult.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा फरवरी महीने से शुरू हुईं थी। राज्यभर में १३३९ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में १३ लाख १५ हजार ३७१ परीक्षार्थी शामिल हए थे। इंटर की परीक्षा में इस बार परीक्षार्थी बढ़े हैं। २१०८ में ११ लाख ९२ हजार ५३ परीक्षार्थी थे, वहीं इस बार १ लाख २३ हजार ३१८ परीक्षार्थी बढ़े हैं। इस बार छात्र के साथ छात्राओं की भी संख्या बढ़ी है।

इन वेबसाइट के माध्यम से छात्र देख सकते है अपना परिणाम

http://www.bsebinteredu.in

www.biharboardonline.bihar.gov.in

http://bsebbihar.com

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक -

१. बिहार बोर्ड १२वीं के छात्र रिजल्?ट देखने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं।

२. उसके बाद रिजल्?ट टैब पर क्?लिक कर अपना रोल नंबर, क्?लास और जन्?मतिथि डालें।

३. उसके बाद आपका रिजल्?ट सामने खुलकर आ जाएगा।

४. इस रिजल्?ट का एक प्र?िंट आउट लेकर अपने पास रख लें।

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.