केंद्र सरकार ने भारत नेट की दूसरे और आखिरी चरण की शुरुात कर दी है। इसके तहत मार्च २०१९ तक देश के सभी गांव में ब्रॉडबैंड सेवा मुहया कराई जाएगी। दूसरे चरण के तहत १.५ लाख पंचायत शामिल है। वहीं सरकार को उम्मीद है कि भारत नेट से देश की जीडीपी में ४.५ लाख करोड़ का इजाफा होगा।
इस मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि भारतनेट के पहले चरण में एक लाख ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टीविटी उपलब्ध कराई गई है और अगले महीने तक देश के तीन लाख गांवों में ब्रॉडबैंड सेवा शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि केरल, कर्नाटक और केन्द्र शासित प्रदेशों के सभी ग्राम पंचायतों में भारतनेट पहुंच गया है और देश के शेष राज्यों में दूसरे चरण में सभी ग्राम पंचायतों में यह पहुंचेगा।
गौरतलब है कि ब्रॉडबैंड सेवा के लिए वर्तमान में ९० हजार से अधिक पंचायतों में कार्य हो चुका है। इस सेवा से ७५ फीसदी सस्ते मूल्य पर बैंडविड्स सेवा मिल सकेगी। इसके लिए ७ राज्यों के साथ सहमती पत्र पर हस्तात्रर किए जा चुके है।