उत्तर प्रदेश के देवरिया महोत्सव में आने वाले सिंगर कैलाश खेर शनिवार को पुलवामा अटैक में शहीद हुए विजय मौर्य के गांव जाएंगे। वह शहीद की पत्नी से मिलेंगे और अपनी तरफ से १० लाख रुपए की आर्थिक राशि की मदद करेंगे। देवरिया के जिलाधिकारी ने बताया कि आतंकी हमले की वजह से देवरिया महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्?त कर द?या गया हैं लेकिन कैलाश खेर का शनिवार को शहीद विजय मौर्य के गांव छपिया जयदेव जाने का कार्यक्रम तय है।
वहीं इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को जिलाधिकारी और अन्य कर्मचारियों की तरफ से भी सहायता राशि दी जाएगी। इसका ऐलान मुरादा बाद के डीएम ने किया है उन्होंने कहा है शहीदों के परिजनों की आर्थिक तौर पर सहायता करने के लिए यहां एक दिन का वेतन कर्मचारियों की सैलरी से काटा जाएगा। उन्होंने अन्य संगठनों से सहायता कोष में योगदान देने की भी अपील की है। डिस्ट्रिक्ट सोशल रिस्पांसबिलिटी कमेटी के माध्यम से भी शहीद के परिजनों की आर्थिक मदद की जाएगी।