उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त जीत दर्ज कर एक बार फिर से ये साबित कर लिया है कि लोगों की पहली पसंद बीजेपी ही है। वहीं निकाय चुनाव में कांग्रेस को बुरे तरिके से हार का सामना करना पड़ा है। । कांग्रेस को बीजेपी प्रत्याशियों ने उन इलाकों में भी मात दी है जो कांग्रेस के गढ़ थे। निकाय चुनाव में जीत के बाद से बीजेपी जश्न में डूबी है, जबकि कांग्रेस में मायूसी छाई हुई है।
बहरहाल इस जबरदस्त जीत के बाद बीजेपी ये दावा कर रही है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भी वो अपनी पार्टी का ही झंड़ा लहराने वाले है। हालांकि यह वक्त ही बताएगा कि गुजरात में बीजेपी अपना परचम लहरा पाएगी या नहीं?
अमेठी नगर पंचायत में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रमा देवी जीतीं हैं. इन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 1,035 मतों से मात दी है। इस जीत के बाद योगी आदित्यनाथ राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी ने हर उस इलाके में जीत का परचम लहाराया है, जो कांग्रेस का गढ़ था।
वहीं जायस नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी महेश सोनकर ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी हाजी इशरत हुसैन को 632 मतों से हराया. इसके अलावा सुल्तानपुर नगरपालिका परिषद में बीजेपी की बबिता जायसवाल जीतीं।