दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रवीवार को की गई। यह बैठक एमडीएमसी कन्वेंशनल सेंटर में की गई। इस बैठक में न्यू एंडिया मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। साथ ही बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने देश भर के दौरों का विषलेशण किया और सरकार के काम को जनता तक ले जाने की बात कहीं। इस बैठक के दौरान पार्टी के कई प्रस्ताव को पास करने की बात की गई।
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोमवार १०.३० बजे से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में की जा रही है। इसका उद्घाटन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के द्वारा किया गया । इस बैठक में देश भर से कई विधायक और सांसद शामिल हुए है। बैठक में २०१९ लोकसभा चुनाव पर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही पार्टी के कई प्रस्ताव को पास करने की चर्चा भी की जा सकती है। बैठक का समापन शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा।