आगामी लोकसभा चुनाव के दिन जैसे जैसे नजदिक आ रहे है सभी पार्टियां अपने उम्मीद्वारों की सूची जारी करने में लगी है इसी बीच भाजपा ने शुक्रवार देर रात अपने ३६ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की । इस सूची में आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए २३ उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं यहां बता दें कि ११ अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा।
भाजपा द्वारा जारी की गई इस सूची में महाराष्ट्र के लिए छह और ओडिशा के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम भी शमिल है। इसके अलावा सूची में असम और मेघायल की लोकसभा सीटों के लिए एक-एक उम्मीदवार की घोषणा की गई। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सम्बित पात्रा ओडिशा के पुरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मौदान में खड़े होंगे।
इस सूची के साथ ही भाजपा ने विधानसभा चुनावों की भी लिस्ट जारी की है। आंध्र से ५१, उड़ीसा के २२, मेघालय के सेलसेला विधानसभा से एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई है। गौरतलब है कि इन राज्यों में लोकसभा चुनाव के दौरान ही विधानसभा चुनाव भी होंगे।