गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मंगलवार को पहले चरण के लिए सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करते हुए चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जातिवाद का आरोप लगाया है। अमित शाह ने इस चुनाव में बीजेपी को दो तीहाई मत का दावा किया है। अमित शाह ने भावनगर की रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी 150 से ज्यादा वोट इस चुनाव में हासिल करेगी।
इस लिस्ट में विजय रुपाणी के साथ कई नेताओं ने पर्चा भरा है। बीजेपी ने चौथी लिस्ट जारी करने के साथ 135 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।
मिली जानकारी के मुताबिक चौथी लिस्ट में प्रमुख नाम पीयूष देसाई का है जिनपर बीजेपी ने दोबारा भरोसा जताया है। पीयूष नवसारी से एकबार फिर अपना भाग्य आजमाएंगे। गौरतलब है कि बीजेपी ने तीसरी लिस्ट सोमवार को जारी की जिसके तहत 28 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।
गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों में 9 एवं 14 दिसंबर को मतदान होना है. इसमें पहले चरण में 19 जिलों के 89 निर्वाचन क्षेत्रों और दूसरे चरण में 14 जिलों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है. मतगणना 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के