दिल्ली में सोमवार को बीजेपी कर्यकारिणी बैठक समापन के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नए भारत के सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने की बता कही। अमित शाह ने आतंकवाद के खिलाफ सरकार की नीती को कार्यगर बताया और साथ ही वंशवाद की राजनीति को खारीज करने की बात कही। अमित शाह ने कर्यकारिणी समाहरोह के दैरान कहा कि एनडीए सरकार में आने के बाद इन ३ सालों में देश में सबसे ज्यादा आतंकवादी मारे गए। इसके साथ ही शाह ने राजनीति में वंशवाद की आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार वंशवाद में नहीं बेहतरीन राजनीति में विशवास करती है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के उद्घाटन समाहरोह के दौरान अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि भारत आजादी के ७० साल बाद भी देश कई समस्याओं से जूझ रहा है। इम समस्यायों से मुक्ती पाने का सपना हर भारतीय का है। केरल और पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा की निंदा की। राजनीतिक हिंसा के खिलाफ बीजेपी ३ अक्टूबर को केरल में पद यात्रा निकालेगी।