एक तरफ देश के जवान देश की रक्षा के लिए शहीद हो जाते है वही हमारे देश के कुछ ऐसे नेता है जो इन जवानों की शहादत का मजक उड़ा रहे है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के रामपुर से बीजेपी सांसद नेपाल सिंह की ओर से जवानों की शहादत पर दिए बयान से विवादों में आ गया है। यूपी के रामपुर से सांसद नेपाल सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सेना के जवान हैं तो जान जाएगी ही।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नेपाल सिंह से पूछा गया कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में सेना के जवान शहीद हुए हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ?सेना में हैं तो मरेंगे ही।
ऐसा कोई देश बताओ, जहां सेना के जवान नहीं मरते। अच्छा हमें कोई डिवाइस बताओ, जिससे आदमी न मरे। ऐसी चीज बताओ कि गोली काम न करे, उसे करवा दें। सेना के जवान हैं तो जान जाएगी ही।? उन्होने कहा कि कोई ऐसी दवाई या डिवाइस बताओ जिससे आदमी मरे ही न, अगर हो तो उसे भी लागू करवा दें.
बहरहाल नेपाल सिंह के बयान का कांग्रेस ने विरोध जताया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने इस बयान पर कहा कि यह बयान सेना का मनोबल गिराने वाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके इस बयान की आलोचना करती है और नेपाल सिंह के इस बयान का विरोध करेगी।