25 जून 1975 का दिन भारत के इतिहास में काला दिवस के तौर पर मनाया जाता है। आज के दिन यानी की 26 जून को देश में आपातकाल लागू कर दिया गया था। देश में आपातकाल लागू होने के साथ ही लोगों से उनके मौलिक अधिकार भी छिन लिए गए थे।
43 साल बाद आज बीजेपी इस दिन को काला दिवस के रुम में मना रही है। 26 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी इमरजेंसी लगाई थी। बीजेपी जहां इस दिन को काला दिवस मनाएंगे तो वहीं देशभर में इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपातकाल को लेकर ट्वीट करते हुए सबसे पहले आपातकाल के दौरान विरोध प्रदर्शन करने वालों के लिए आभार प्रकट किया है इसके साथ ही उन्होने उन लोगों को सैल्यूट भी किया है जो लोग आपातकाल के दौरान बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए थे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा है कि विरोध ने ये दिखा दिया था कि किसी भी तानाशाही के ऊपर लोकशाही है।
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि भारत आपातकाल को एक ऐसे काले अध्याय के रूप में याद करता है। जब देश में सभी संस्थानों को बर्बाद कर दिया गया और सभी जगहों पर डर का माहौल पैदा किया गया। सभी के अधिकार छीन लिए गए। लोगों के विचारों को दबाने की कोशिश की गई।