केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर देशभर में आज से व्यापक व्यक्तिगत संपर्क अभियान 'संपर्क फॉर समर्थन ' की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर पार्टी के कार्यकरता मोदी सरकार द्वारा शुरु की गई योजनाओं व उपल्बधियों को लोगो के समक्ष रखेंगे। 'संपर्क फॉर समर्थन के लिए पार्टी अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक, हर पार्टी कार्यकर्ता इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे।
अमित शाह स्वयं मोदी सरकार की उपलब्धियों और शुरू किये गए अन्य लोक-कल्याणकारी एवं जनोपयोगी योजनाओं के विवरण को लेकर कम-से-कम 50 आम लोगों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करेंगे। इस अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ता कम-से-कम 10 लोगों से संपर्क करेंगे और सरकार की उपलब्धियों एवं कार्यों को जनता के बीच लेकर जाएंगे। इस पहल में कार्यकर्ताओं की सहायता के लिए ?नमो ऐप' पर ?संपर्क फॉर समर्थन' नाम से एक विशेष अनुभाग भी उपलब्ध होगा।
वहीं नरेंद्र मोदी इस अभियान को वीडियों कांफ्रेंस के माध्य से आगे बढ़ाते दिखेंगे। इस अबियान के तहत उज्ज्वला योजना एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बातचीत की जाएगी।