दलित युवती की मौत पर बिहार के कैमूर में आज भड़की भीड़ ने आक्रात्म आक्रोश अपनाते हुए रामगढ़ थाने पर धावा बोल दिया। भीड़ ने पहले पथराव किया और फिर थाने में आग लगा दी। हालात को काबू करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल भेजा गया है।
बता दें कि दो दिन पहले एक दलित युवती की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि पहले लड़की के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने अपने तरीके से मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।
किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी ना होने से शुक्रवार को ग्रामीण भड़क गए। जिसके बाद उन्होंने आक्रोश में आ कर रामगढ़ थाने पर पथराव किया और फिर आगजनी की। गुस्साई भीड़ ने लगभग आधा दर्जन वाहनों में आग लगा दी। भीड़ पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग भी की गई। हालात को काबू करने के लिए 11 थानों का फोर्स बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि इस हिंसा के दौरान डीएसपी रघुनाथ सिंह घायल हो गए है। बहरहाल हालत अब काबू है और पुलिस पूरे इलाके में गश्त कर रही है।