बिहार के सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट ने आंगनवाड़ी में महिला सुपरवाइजर के २२,७६ पदों पर आवेदन मंगाए हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख २५ जुलाई थी जिसे अब बढ़ाकर ५ अगस्त २०१९ कर दिया गया है। बता दें कि नियमों के मुताबिक कुल ३०३४ रिक्तियों में से ७५% सीधी भर्ती से भरे जाएंगे जबकि २५ फीसदी यानी ७५८ भर्ती पहले कार्य कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में से ही भरे जाएंगे। बिहार के सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट ने यह पद अनुबंध आधार पर जारी किए गए हैं।
इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन केरने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट fts.bih.nic.in/lsrec पर जाना होगा। वेबसाइट पर ज्यादा लोड होन के कारण कुछ आवेदक फॉर्म नहीं भर पाएं थे। जिसके कारण इसकी अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है।
फॉर्म भरने की शुरुआत रजिस्ट्रेशन से होगी। इसके बाद आवेदक को अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करवाना होगा। फिर अपनी पर्सनल डीटेल और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन डालनी होगी और अंत में अपनी फोटो और साइन अपलोड करने होंगे और फिर फाइनल सबमिशन होगा। ध्यान रहे कि इन पदों के लिए केवल महिला आवेदक ही आवेदन कर सकती हैं।
यहाँ: एक देश एक राशन कार्ड, एक कार्ड अब हर राज्य में काम करेगा (Video)
वैकेंसी डिटेल्स
पद का नाम ? महिला आंगनबाड़ी सुपरवाइजर
विभाग ? समाज कल्याण
वेतनमान ? महीने के १२ हजार रुपए साथ ही ४० रुपए (अधिकतम १ हजार रुपए) भी बतौर यात्रा भत्ता अतिरिक्त दिए जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता ? दसवीं पास