बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश, गुरुवार (12 अप्रैल) को इंटर की दूसरे वर्ष की परीक्षा के परिणाम घोषित करने जा रहा है। जनरल और वोकेशनल, दोनों प्रोग्राम्स के छात्र अपने नतीजे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। नतीजे देखने के लिए छात्र आंध्र प्रदेश एजुकेशन बोर्ड वेबसाइट www.bieap.gov.in पर लॉगइन अपना परिणाम देख सकते है।
बता दें BIEAP की द्वितीय वर्ष की परीक्षा 1 से 19 मार्च 2018 तक आयोजित हुई थी। परीक्षा में 457,292 छात्र सम्मिलित हुए थे। मुख्य परीक्षा के अलावा BIEAP की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 फरवरी को समाप्त हो गई थीं।
अभ्यार्थी अपना परिक्षा परिणाम मोबाईल पर भी प्राप्त कर सकते है।इके लिए आपको अपने मौबाईल से टेक्स्ट मेसेज apgen2 registration number लिख कर 56263 पर भेजना होगा। इसके बाद अम्यार्थी को अपने परिक्षा का परिणाम जारी होने के बाद प्राप्त हो जाएगा।
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक -
-सबसे पहले आंध्र प्रदेश एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bieap.gov.in ओपन करें.
-वेबसाइट ओपन होने के बाद 'AP Intermediate Results 2018' लिंक पर क्लिक करें.
-इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
-नए पेज पर अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी डालें.
-इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.