दिल्ली: मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किए जाने के मद्दे नजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सुरक्षा इंतजाम कड़े करने का परामर्श दिया है। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने मीडिया को यह जानकारी दी कि सभी राज्यों को इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर दी गई है।
सुरक्षा के लिहाज से कई राज्यों में धारा 144 लागू कर दी गई है। वही सोशल मीडियों के माध्यम से इस आदोलन के लिए लोगों को एकत्रित किए जाने के कारण कई जिलों में इंटरनेट सेवा को भी ठंप कर दिया गया है। राज्यों से सभी संवेदनशील जगहों पर गश्त तेज करने को भी कहा गया है जिससे जानमाल के किसी भी नुकसान को रोका जा सके।
गृह मंत्रालय ने कहा कि अपने इलाके में होने वाली किसी भी हिंसा के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। गौरतलब है कि दो अप्रैल को हुए ऐसे ही प्रदर्शन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में हुई व्यापक हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई थी जबकी कई लोग घायल भी हुए थे। इसके साथ ही सरकारी सम्पत्ति का भी काफी नकसान हुआ था।