दिवाली से पहले दिल्ली ने ओढ़ी धुंध की चादर, वायु गुणवत्ता हुई और भी खतरनाक

Aazad Staff

Nation

दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर पहले से और भी अधिक खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली में पीएम (पर्टिकुलेट मैटर) 2.5 और पीएम 10 दोनों ही खतरनाक श्रेणी में हैं।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता पहले से ज्यादा खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। माना जा रहा है कि दिवाली के दिन वायु गुणवत्ता का स्तर और अधिक खतरनाक हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ चुका है कि लोग न तो घर के बाहर और न घर के अंदर ही शुद्ध हवा में सांस ले पा रहे हैं। आलम यह है कि सार्वजनिक स्थल के साथ-साथ घर और दफ्तर में भी लोगों को जहरीली हवा में सांस लेना पड़ रहा है। इतना ही नहीं लोगों को सुबह-सुबह सांस लेने में भी परेशानी हो रही है।

बता दें कि शाहदरा में वायु गुणवत्ता 757 दर्ज की गई तो वहीं आनंद विहार में 752 दर्ज किया गया। जबकि ध्यानचंद स्टेडियम के पास 676 दर्ज की गई। दिल्ली में कई जगहों पर हवा की क्वॉलिटी खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। हालांकि तापमान गिरने के चलते लोगों को हल्की ठंड का अहसास भी होने लगा है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के प्रदूषण मॉनिटरग स्टेशन में दोपहर बाद 4 बजे तक एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 171 तक दर्ज किया गया। इसके बाद यह बढ़ता चला गया और देर शाम तक 231 पर पहुंच गया। यानी हवा की गुणवत्ता दिन में सामान्य तो शाम में खराब श्रेणी में पहुंच गई। बता दें एयर क्वॉलिटी इंडेक्स शून्य से 50 तक होने पर हवा को अच्छा, 51 से 100 होने पर संतोषजनक, 101 से 200 के बीच सामान्य, 201 से 300 से खराब, 301 से 400 तक बहुत खराब और 401 से 500 के बीच को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है।

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.