भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या से बैंक ने अबतक 963 करोड़ की वसूली कर ली है। ब्रिटिश कोर्ट के फैसले के बाद सरकारी बैंक विजय माल्या के खिलाफ चल रही कार्रवाई को आखकरी चरण में पहुंचाने को तैयार है। बता दें कि ब्रिटिश कोर्ट ने जिस तरह से भारतीय बैंको को माल्या की परिसंपत्तियों की जांच करने और उसे जब्त करने की मंजूरी दी है उसके आधार पर माल्या के खिलाफ दूसरे देशों में भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
कोर्ट के फैसले के आधार पर विजय माल्या को नए सिरे से घेरने की कोशिश भी की जाएगी। आपको बता दें कि देश से भागकर माल्या ब्रिटेन में रह रहे हैं। वहां की एक अदालत ने उसकी संपत्तियों की जांच करने तथा उन्हें जब्त करने का अधिकार दे दिया है।
किंगफिशर एयरलाइंस को 13 बैंकों के समूह ने ऋण दिया था। विजय माल्या 900 हजार करोड़ का कर्ज ले कर भआरत से फरार है। भारतीय स्टेट बैंक की इसमें सर्वाधिक हिस्सेदारी है। ब्रिटेन के हाई कोर्ट ने हाल में एक आदेश में माल्या से कर्ज वसूलने के लिए भारतीय बैंकों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए माल्य की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया था।