अगर आप गोलगप्पे खाने के शौकीन है और आप गुजरात के वडोदरा शहर में रहते है तो ये खबर आपके लिए खास है।
बारिश के कारण बीमारियों का खतरा ज्यादा रहता है इसी के मद्दे नजर वडोदरा नगर पालिका ने गोलगप्पे पर बैन लगा दिया है। यहां नगर पालिका का कहना है कि इसे बनाने में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा।
नगर पालिका ने बताया कि वडोदरा में गोलगप्पे खाने की वजह से लोगों को टाइफॉइड, पीलिया और फूड पॉयजनिंग जैसी बीमारियां हो रही थीं। जानकारी के मुताबिक नगर पालिका ने मॉनसून की वजह से यह कदम उठाया है क्योंकि इस मौसम में खाने-पीने की चीजों से बीमारियों का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। वडोदरा नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने करीब 50 जगहों पर छापा मारा और करीब 4 हजार किलो गोलगप्पे, 3 हजार 500 किलो आलू और काबुली चना और 1200 लीटर गोलगप्पे के पानी को फेंक दिया।