ताजमहल पर विवादों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताज को लेकर एक और विवाद सामने आया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति ने मांग की है कि ताजमहल में होने वाली नमाज को बैन किया जाए।
RSS से संबद्ध इस संगठन के सचिव डॉक्टर बालमुकुंद पांडे का कहना कि ताजमहल राष्ट्रीय धरोहर है। इस धरोहर पर मुस्लिमानों को नमाज पढ़ने का अधिकार क्यू दिया जा रहा है। ताजमहल परिसर में होने वाली नमाज को बैन किया जाना चाहिए।
इसके साथ ही डॉक्टर पांडे ने मांग की है कि अगर मुस्लमानों को परिसर में नमाज पढ़ने की अनुमति है तो हिंदुओं को भी शिव चालीसा का भी पाठ करने की अनुमती दी जाए।
गौरतलब है कि नमाज के कारण ताजमहल शुक्रवार को बंद रहता है। ताजमहल को लेकर कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्राचीन समय में ताजमहल के स्थान पर शिव मंदिर था जिसे तोड़ कर ताजमहल बनाया गया है जिस वजह से उन्हें वहां शिव चालीसा के पाठ का अधिकार है।